Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देव दीपावली पर बाबा बड़े शिव धाम मे दर्शन पूजन व दीपो से जगमग मंदिर परिसर  अलौकिक छटा को निहरने के लिए जुटी अपार भीड़ में चुनावी चर्चा भी खूब होती रही. लोग अपने ढ़ग से दावेदारो का आकलन कर रहे थे.

इस दौरान रंगोली मे उकेरी गई नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्त का चित्र भी चर्चा का विषय बना रहा.

लोग यह कहते सुने गए बड़े,बुजुर्ग व युवा वर्ग के साथ श्री गुप्त बच्चों मे भी लोक प्रिय हो गये हैlउनका जादू इस कदर सर चढ़ कर बोलने लगा है कि उनके चित्र जहा बच्चे रंगोली मे बना रहे है

वही लोग अपने आवास और प्रतिष्ठान पर भी लगाकर उनकी लोक प्रियता की गवाही दे रहे हैंlरंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी सुरेंद्र यादव व प्रभंजय  मिश्र द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की उकेरा गया चित्र लोक प्रियता का जीता जागता नमूना बन गयाl

 

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: