Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः राष्ट्र के 76 वें स्वतंत्रता दिवस, “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर वाराणसी स्थित 11 एन.डी.आर.एफ  वाहिनी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी दी गई. इस  अवसर पर एन.डी.आर.एफ. के सभी रेस्क्यूअर ने “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपने घरों, अपने बाढ़-बचाव तैनाती के स्थलों में तिरंगे को फहराकर स्वत्रंता दिवस को मनाया गया.

इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ. के अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न आपदाओं में राहात बचाव कार्यों के दौरान उनके  प्रदर्शन के लिए  पदक तथा मेडल से सम्मानित किया गया. वर्तमान में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए 11एन.डी.आर.एफ़ की 14 टीमें विभिन्न बाढ़ प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात हैं.

इस अवसर पर कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा, एन.डी.आर.एफ. ने सभी पदक प्राप्तकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने बल के सभी कार्मिकों को राष्ट्र एवं अपने बल के प्रति कर्तव्यों के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा “देश के विभिन्न भागों में आई भीषण बाढ़ व अन्य आपदाओं में एन.डी.आर.एफ़ प्रभावित लोगों की सहायता व राहत बचाव का कार्य पूरी निष्ठा से कर रही है और अपने ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सार्थक कर रही हैं, मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वाराणसी वासियों को शुभकामनाएं देता हूँ एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ”.

 

इस खबर को शेयर करें: