Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 नरेन्द्र सिंह बुंदेला, आईपीएस, महानिरीक्षक, एनडीआरएफ, 11वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मुख्यालय वाराणसी के दौरे पर हैं। जहाँ श्री मनोज कुमार शर्मा, कमांडिंग आफिसर की अगुवाई में बचावकर्मीयों एवं अधिकारीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उनके द्वारा 11 एनडीआरएफ मुख्यालय वाराणसी एवं साहुपुरी चंदौली कैंप का दौरा किया गया।


महानिरीक्षक महोदय 1998 बैच AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज )  कैडर के आईपीएस अधिकारी है। एनडीआरएफ के महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद उनके मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के बचावकर्मी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें है तथा बाढ़, भूकम्प, सुनामी, चक्रवात जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं में जन मानस की सेवा में अग्रसर हैं।


महोदय के दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदाओं को लेकर तैयारी का जायज़ा लेना और जवानों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करना है। जिससे हर एक बचावकर्मी कठिन से कठिन आपदाओं में सहज रहकर आम जन की समर्पित भाव से सेवा कर सके।

इस खबर को शेयर करें: