Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बड़ा लालपुर इलाके के चांदमारी स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर के पास रोड के किनारे गहरे एवं चौड़े नाले में एक गाय जो कि देर रात से फंसी हुई थी एवं दर्द से कराह रही थी. आज सुबह मंगलवार को एनडीआरएफ के जवान शारिरिक व्यायाम एवं अभ्यास हेतु पीटी के लिए केंद्रांचल कॉलोनी से बाहर निकले तो उन्होंने गाय को कहरते हुए नाले के अंदर देखा जो कि नाले के ऊपर लगे ढक्कन के खुला होने की वजह से उसके अंदर गिर गई थी एवं अपने आप से निकलने में असमर्थ थी.

  एनडीआरएफ के जवानों ने बिना देरी किए गाय को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु ऑपरेशन शुरू किया एवं स्थानीय पुलिस तथा लोगों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक गाय को सुरक्षित बाहर निकाला. वहां, पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी एवं सभी लोगों के द्वारा बेजुबान के जीवन को बचाने के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यूर्स के इस सेवा भाव से किए गए कार्य की सराहना की.


 

इस खबर को शेयर करें: