![Shaurya News India](backend/newsphotos/1671008967-WhatsApp Image 2022-12-14 at 12.51.42 PM.jpeg)
Varanasi : स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे रही हैं। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी आदि एनडीआरएफ केंद्रों से टीमें अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, रैलियां, जागरूकता के कार्यक्रम लोगों के बीच में जाकर कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। एनडीआरएफ जवानों के स्वच्छता अभियान के जज्बे को देखते हुए इलाकों से सामाजिक संस्थाएं, स्कूल, प्रशासन, युवा वालंटियर विभिन्न बलों के कर्मचारी और स्थानीय लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में आज वाराणसी में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की मुहिम तथा स्वच्छ काशी मिशन के तहत एनडीआरएफ वाराणसी ने जल पुलिस, गंगा सेवा निधि और नगर निगम वाराणसी के साथ मिलकर दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाराणसी के जनसामान्य में गंगा नदी एवम् घाटों को स्वच्छ व साफ़ रखने के लिए जागरूक करना और इस कार्य में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित करना था।
कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में इस अभियान को चलाया गया जिसमें गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव, नगर निगम के सुपरवाइजर, द्वितीय कमान अधिकारी असीम उपाध्याय, सहायक कमाडेंट पी पी सिंह, निरीक्षक विनीत कुमार सिंह एवं बड़ी संख्या में कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के इस अभियान में अपना योगदान दिया। विदित है कि एनडीआरएफ के रेस्कुएर्स किसी भी आपदा में राहत व बचाव कार्य ही नहीं अपितु पर्यावरण, नदियों को स्वच्छ रखने व अन्य जनकल्याण के कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।