Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ, वाराणसी के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट में बचावकर्मियों ने पूरी तल्लीनता के साथ योगाभ्यास किया। इस भव्य योगाभ्यास में एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। पतंजलि योगपीठ से आये हुये कुशल योग प्रशिक्षक शैलेश बर्नवाल के मार्गदर्शन में बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम किए।इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में उप कमांडेंट राम भवन सिंह यादव की अगुवाई में विभिन्न संस्थानो और विद्यालयों के बच्चों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए बताया कि योग व्यक्ति को शारीरिक सुदृढ़ता और मानसिक स्थिरता प्रदान करता है। जिससे तनाव दूर होता है व मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है।योग एवं प्राणायाम के नियमित अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोगी रह सकते हैं। आज के योगाभ्यास के माध्यम से सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया और "करो योग रहो निरोग" की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस खबर को शेयर करें: