
वाराणसी: सिंधिया घाट के समीप गंगाजी में एक बुजुर्ग स्नान कर रहे थे, जो दुर्घटनावश गहरे पाने में डूब गए। जिनका नाम और पता अभी अज्ञात है.
घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन द्वारा गौतम बुद्ध भवन स्थित एनडीआरएफ को दी गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन पर दशाश्वमेध घाट स्थित एनडीआरएफ टीम को निरीक्षक विनीत कुमार की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना किया गया.
घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के प्रयास से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया और जल्द ही मृतक के शव को ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता