![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655800537-WhatsApp Image 2022-06-21 at 1.49.18 PM.jpeg)
वाराणसीः जिले के गंगा घाटों पर अनहोनी होते-होते बच गया. दशाश्वमेध घाट के दूसरी तरफ गंगा नदी में दिल्ली से आये दो युवक नहा रहे थे, जो नहाते हुए अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दशाश्वमेध घाट पर एनडीआरएफ की टीम तत्काल सहायता के लिए तैनात रहती है. जिसकी एक टुकड़ी निरीक्षक विनीत कुमार की अगुवाई में घाट के दूसरी तरफ गश्त कर रही थी.
उसी समय लोगों का शोर सुनकर डूब रहे युवकों के जीवन की रक्षा के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यू ने गहरे पानी में छलांग लगाई और दोनों युवकों को बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला.
डूब रहे युवक बिट्टू पुत्र शंभू प्रसाद, आयु- 27 वर्ष और विकास, पुत्र-राजकुमार, निवासी-वजीराबाद, नई दिल्ली के रहने वाले हैं। जो श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन-पूजन के लिए आये थे और गंगा स्नान के दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। जिससे वे हतप्रद हो गए थे, हालांकि दोनों सकुशल स्थिति में हैं.
रिपोर्ट- आनंद यादव