Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नवरात्र एवं विजयदशमी के संपन्न होने के उपरांत काशी में माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम जोर-सोर से शुरू हो गया है. कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में वाराणसी के प्रमुख घाटों, तालाबों, सरोवर और पोखरों में मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को संकुलधारा, गणेशपुर, विश्वसुन्दरी, मच्छोदरी, लक्ष्मीकुण्ड ईत्यादी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया हैं.

 इन सभी प्रमुख स्थलों पर तैनात रहकर एनडीआरएफ के कुशल गोताखोर व बचावकर्मी रेस्क्यू मोटर बोट व अन्य बचाव उपकरणों सहित श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके.

इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली एवं गोरखपुर जनपद में भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहकर इस महाआयोजन को सुरक्षित रूप से सम्पन्न करने में प्रमुख भूमिका निभाने को तत्पर हैं.

मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें प्रशासन के माध्यम से श्रद्धालुओं को सतर्क भी कर रहीं हैं कि वे सुरक्षित तरीके से प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही सुरक्षा मापदंडों को ध्यान रखते हुए मूर्ति विसर्जन करें.

नवरात्र एवं विजयदशमी के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे श्रद्धा और आस्था के इस पर्व को सौहार्द के साथ मनाएं और सुरक्षा नियमों का भी ध्यान रखें.

 

इस खबर को शेयर करें: