आगराः टेडी बगिया पुलिस बूथ से अंबेडकर मूर्ति के पीछे तक क्रॉस बैरियर लगवाने का काम एन एच 93 चालू कर दिया गया है. जिससे ट्रैफिक में सुधार आएगा इसमें मौजूद रहे, N H 93 से आर पीओ भाव सिंह फौजी, गौरव सिंह और उनकी पूरी टीम मौजूद रही ट्रैफिक पुलिस प्रशासन में ए डी सी पी ट्रैफिक अरुण चंद्र, TI आनंद कुमार ओझा, TI आशुतोष कुमार सिंह, TSI प्रदीप कुमार मिश्र पूरा ट्रैफिक प्रशासन मौजूद रहा.
रिपोर्ट- आरती यादव