Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  वाराणसीः 12 जुलाई को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी की ओर से पौधारोपण किया गया,अभियान का शुभारंभ एस.बी.सिंह क्षेत्रीय अधिकारी पूर्वी ने कियाl लालानगर मे अभियंता पंकज मिश्र एनएचएआई प्रयागराज ने किया l इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग डिवाइडर व सड़क के किनारे लगभग एक हजार पौधे लगाये गयेl


एनएचएआई परियोजना इकाई प्रयागराज के युवा उद्यान एक्सपर्ट आकाश कुमार राय ने बताया कि हरित राजमार्ग पहल अभियान के तहत,पांच पीआईयू वाराणसी,गोरखपुर,रायबरेली, प्रयागराज और आज़मगढ़ में अमृत सरोवर,भूमि पार्सल और टोल प्लाजा एवं एवेन्यू / मेडियन प्लांटेशन सहित 21 से अधिक स्थलों पर एक साथ पौधा रोपण किया जा रहा है।राजातालाब से वाजिदपुर हंडिया के सिक्सलेन प्रोजेक्ट पर एक हजार नये व एक हजार पुराने कैजुअलिटी के पौधो को 31 जुलाई तक लगाने का लक्ष्य रखा गया हैlआजादी का अमृत मोहत्सव के दौरान उक्त 21 स्थलों पर कुल 13410 पौधे लगाये जाएगेl यह अभियान उस राष्ट्रव्यापी अभियान का एक हिस्सा है,जिसे एनएचएआई ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित है।इस मौके पर सत्य प्रकाश जायसवाल,कुलदीप शर्मा, विपिन पाठक, शुभम सिंह आदि रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: