Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

नई दिल्लीः National List of Essential Medicines of India ने 7 साल बाद सरकार ने राष्ट्रीय आवश्यक दवा सूची 2022 जारी की है। सूची में शामिल दवाओं की कीमत कंपनी अपनी मर्जी से नहीं बना सकती है. नई सूची के अनुसार 27 श्रेणी में कुल 384 दवाएं सस्ती हो जाएंगे और रोगियों का खर्च थोड़ा कम हो जाएगा.

इसमें 34 नई दवाएं शामिल (medicines list) की गई है. अगर सभी दवाओं को मिला दिया जाए तो बाजार में 1000 से अधिक फॉर्मूलेशन उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 26 दबाव को सूची से हटाया गया है.

कैंसर Cancer उपचार में प्रभावित चार प्रमुख दवाएं बेंदामस्टाइन हाइड्रोक्लोराइड इरीनोटकन एचसीआई ट्राईहाइड्रेट लेनिलेडोमाइड, व ल्यूप्रोलाइट एसिटेट को नई सूची में शामिल किया गया है.


उसके अलावा मनोचिकित्सा में काम आने वाली दवाई निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी और बूप्रोनोरफिन भी इसमें शामिल है. ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट पेरासिटामोल रिवाविरिन समेत 13 अन्य दवाओं को भी नई सूची में जगह मिली है.

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने 22 कैंसर रोधी दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में रखा है। वे सभी दवाएं भी सूची में है.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर
 

इस खबर को शेयर करें: