
वाराणसीः नदेसर चौकी पुलिस ने को मिली बड़ी सफलता फ्राड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार. आपको बता दें कि ये गिरोह एटीएम बदलकर लोगों के साथ फ्राड करते थे. ये लोग जालसाज बुजुर्गों व महिलाओं को अपना निशाना अपनी बातों में उलझाकर बनाते थे और एटीएम कार्ड बदल देते थे. जिसके बाद उनका खाता खाली कर देते थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मारूती कार, 50 से अधिक एटीएम कार्ड और कैश बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार वाराणसी में बिहार प्रांत के गया के जालसाजों का गिरोह सक्रिय था. जानकारी के अनुसार ये लोग एटीएम के आसपास नजर रखते थे. जैसे ही महिलाएं व बुजुर्ग पैसा निकालने जाते थे तो उनको अपने बातो में उलझाकर या पैसा निकालने में मदद का भरोसा देकर एटीएम बदल देते थे. वे चुपके से पिनकोड भी नोट कर लेता था. इसके बाद खाते से पैसे निकाल लेते थे.
इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. नदेसर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय की टीम ने जालसाजों को धर-दबोचा. जालसाज एटीएम मशीन के स्लाट से टैंपरिंग करने के साथ ही चकमा देकर पाश मशीन से भी पैसा निकाल लेते थे.