Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Nagar Nigam Chunav 2022,  वार्ड 04 शिवदाशपुर से पार्षद प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वह इस वार्ड की जनता के लिए हमेशा से खड़े रहे हैं। यहां के लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं। वहीं इस वार्ड की जनता का भी साथ भी हमेशा उनके साथ रहा है। अभी भी वे जनता के कहने पर अपनी मुहिम मिशन रोशनी के तहत लाइट लगवा रहे हैं.


सत्येंद्र कुमार बताते हैं कि वह कई सालों से समाज सेवा के कार्य क्षेत्र में लगे हुए हैं। चाहें लोगों को बीमारी में ब्लड डोनेट करना हो या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना हो।

उन्होंने कहा कि यहां लोगों को पानी का टैक्स, मकान का टैक्स , वोटर कार्ड में नाम जुड़वाना या कोई वार्ड से संबंधित समस्या हो तो ऐसे में उन्हें एक बार सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की हालत काफी खराब है। वहीं वार्ड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच भी फॉंगिंग की व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है।

सत्येंद्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया है कि वर्तमान पार्षद के काम का मूल्यांकन करें और जमीनी हकीकत देखते हुए इस बार आप अपना पार्षद प्रत्याशी चुनें।


 

इस खबर को शेयर करें: