Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः  लखनऊ से बांदा तक आयोजित जल मैराथन मे शामिल होने के लिए जनपद के सुरियावा कनकपुर निवासी नायब बिंद अपनी टीम के साथ लखनऊ रवाना हो गयेl शनिवार को गोपीगंज मे राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा पर प्रमुख चिकित्सक डा.जेएस बिंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री 16 जुलाई को लखनऊ के 1090  चौराहा से हरी झंडी  दिखाकर रवाना करेगे।

इस जल मैराथन का आयोजन भूगर्भ जल विभाग,उत्तर प्रदेश एवं वाटर एड इण्डिया लखनऊ एवं सहयोगी नेहरू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में किया गया हैंl अभोली ब्लॉक के कनकपुर  गांव निवासी कालीन बुनकर धर्मराज के बेटे नायब बिंद 16 जुलाई को लखनऊ के 1090 चौराहा गोमती नगर से  बांदा तक की जल मैराथन का आगाज करेंगे। करीब 200 किलोमीटर की दूरी पांच दिनों में दौड़ते हुए पूरी करने का रूटमैप तैयार हो गया हैं। इसके लिए चार जनपदों में पांच पड़ाव लेंगे। लखनऊ से शुरू दौड़ का पहला पड़ाव रायबरेली के बछरांवा, लालगंज, टांडा, फतेहपुर, तिंदवारी और बांदा होगा। इस दौंड में नायब बिंद प्रतिदिन 45 से 55 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। यात्रा का समापन 20 जुलाई को बांदा में होगा। नायब बिंद जल संरक्षण के लिए कई दौड़ लगाकर लोगों को पानी के लिए जागरुक कर चुके हैं।


इस यात्रा में जहां जहां पड़ाव होगा वहा पर एक नुक्कड़ नाटक की टीम जल संरक्षण के लिए जागरुक करेंगी। पूरे जल मैराथन को नायब बिंद अकेले दौड़ कर पूरा करेगें। इस जल मैराथन में नौ साईकलिस्ट रामधनी, धीरज ,रवीना,नेहा, पूजा पटेल,संतोष कुमार,संदीप, सुमित,श्याम बाबू तिरंगा लेकर साईकिल से साथ चलेंगे।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: