वाराणसीः यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित हो गए हैं. बच्चे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक और डाउनलोड कर सकेते है. जनपद वाराणसी में रामनगर के रहने वाले नमन गुप्ता ने टॉप किया है. वे श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज से पढ़ाई करते है. नमन ने बताया की मुझे बहुत खुशी है कि मैंने टॉप किया है, उन्हें सांइस पढ़ना अच्छा लगता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो IAS बनना चाहते हैं देश की सेवा करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि नमन गुप्ता ने हाई स्कूल में कुल 600 नंबरों में से 585 नंबर प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है. नमन गुप्ता ने 97.50 प्रतिशत नंबर हासिल कर प्रदेश में वाराणसी जनपद का नाम रौशन किया है. नमन के टॉप करने से उनके माता पिता बेहद खुश है और उनके ऊजवल भविष्य की कामना करते है.