Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर के वार्ड संख्या 22 पसियान महाल मे  इंटरलाकिंग संपर्क मार्ग,नाली पाइप लाइन का लोकार्पण किया गयाlसोमवार को आयोजित समारोह मे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्त ने शिला पट्ट का अनावरण व फीता काटकर कियाlनगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड संख्या 22 मे 15वे वित्त से लगभग तीन लाख 64 हजार की लागत से नलकूप नंबर एक से कल्लू हलवाई के मकान तक मार्ग का निर्माण जिसका लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया गयाl


 संपर्क मार्ग का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगीl मार्ग का अनावरण करते हुए श्री गुप्त ने कहा कि नागरिको को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका लगातार प्रयास कर रही है और आगे भी करने के लिए कृत संकल्पित हैl,शुद्ध पेयजल,सफाई, रोशनी ,सड़क इन सब को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैlविकास कार्य जारी रखने के लिए आम जनता से सहयोग की अपेक्षा की l


इसके पूर्व समारोह में पहुंचने पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का स्थानीय सभासद मोहित कुमार बाबू के नेतृत्व मे स्थानीय नागरिको ने गाजे बाजे के साथ माल्यार्पण कर स्वागत कियाlइस मौके पर सभासद ज्ञानेश्वर अग्रवाल, सुरेश सरोज,कोमल मोदनवाल,संदीप पांडेय,मंगला पांडेय,धर्मेद्र चौहान सुशील शुक्ला,महेश विश्वकर्मा,बृजेश यादव समेत पालिका कर्मी मौजूद रहेl

 

रिपोर्ट- जलील अहमद
 

इस खबर को शेयर करें: