Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वूमेस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवं एडवोकेट विवेक कुमार शुक्ला की ओर से एक प्रेस वार्ता एवं सम्मान का आयोजन रविन्द्र पुरी स्थित होटल में किया गया. जिसमें सोनी जायसवाल ने मिसेज इंडिया खादी 2022 की विजेता मिसेज बिकल शुक्ला को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. बिकल शुक्ला जलवा शो 2019-20 में डायमंड स्टार ऑफ बनारस रह चुकी है, फिर इसके बाद उन्होंने 2021 में भी मिसेज सेंट्रल यूपी का खिताब इलाहाबाद से प्राप्त किया. अभी 2022 में उन्होंने लखनऊ में मिसेज इंडिया खादी का खिताब पाया...मिसेज वादी प्रतियोगिता का आयोजन विक्रम रॉव और नितूल श्रीवास्तव ने लखनऊ में कराया था.

 

आज प्रेस वार्ता में सोनी जायसवाल और स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर साकिब भारत, नागेश पंडित, सौरभ अग्रवाल, लायन हजारी नारायण शुक्ला (अध्यक्ष लायंस क्लब वाराणसी हजारी) और मोहित जायसवाल सोसायटी सेक्रेटरी अनुपमा जायसवाल ने बिंकल शुक्ला को बधाई दी...साथही उन्हें और उचाइयों तक जाने के लिये प्रोत्साहित किया

 

इस कार्यक्रम में शो ऑर्गनाइजर विक्रम रॉव और नितुल श्रीवास्तव और विंकल के हसबैंड विवेक कुमार शुक्ला एडवोकेट और उनका पूरा परिवार शामिल होकर अपनी खुशियां जाहिर कर सभी मीडिया बंधु को आभार प्रकट किया. 

 

सोनी जायसवाल ने बताया बिकल शुक्ला ने अपनी मेहनत और लगन द्वारा फैशन के दुनिया में कदम बढ़ाते हुए काशी का नाम रोशन कर नारी शक्ति के महत्व को आगे बढ़ाते हुए अपनी पहचान बनाई. तत्पश्चात सभी ने मिल जुल कर बिकल शुक्ला (मिसेज इंडिया खादी 2022) को बधाई और सम्मान देते हुये प्रोत्साहित किया. तत्पश्चात सभी ने मिल जुल कर बिकल शुक्ला (मिसेज इंडिया खादी 2022) को बधाई और सम्मान देते हुये प्रोत्साहित किया

इस खबर को शेयर करें: