![Shaurya News India](backend/newsphotos/1672304494-WhatsApp Image 2022-12-29 at 1.51.35 PM.jpeg)
चंदौली। जनपद में बुधवार को SNFBH कंपनी के डिस्ट्रीब्यूट भूमि इंटरप्राइजेज का उद्घघाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हेम तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि रहे, डॉ हेम तिवारी ने डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
(SNFBH) की आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि कम्पनी के डाईरेक्टर डा०हेमनारायण तिवारी ने बताया कि कि हमारे कंपनी की सारे प्रोडक्ट उच्च क्वालिटी के हैं मिलावटी कोई सामान नहीं है।
हम लोगो यह सब सारी चीजें लाए हैं जिसमें साफ -सुथरी मिनरल वाटर, नमकीन युक्त खाद्य पदार्थ, रेडिमेड चाय पाउडर ,आदि का पूरे जिले में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा जिससे कंपनी का नाम आगे तक जाए और सेमिनार के माध्यम से लोगों को कहां की अपने प्रोडक्ट को हर जगह पहुंचाना है और लोगों को इसमें रोजगार भी मिलेगा ब्लॉक स्तर पर तहसील स्तर पर जिला स्तर पर कंपनी का प्रोडक्ट को आगे तक ले जाया जाएगा जहां से सारी चीजें भूमि इंटरप्राइजेज चंदौली में उपलब्ध रहेगी लोगों को जरूरत के अनुसार रोजगार मिलने की संभावना है।