Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः रविवार को जिला पंचायत सभागार देवरिया में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ भारत के जिला संगठन इकाई की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्मान समारोह के साथ संपन्न किया गया. बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र चतुर्वेदी मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार तथा मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया रहे. संगठन के जिला इकाई के लगभग सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे. 

जिसमें  जिला संगठन के जिला प्रभारी घनश्याम रावत, जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ,जिला महामंत्री देव त्रिपाठी ,जिला कोषाध्यक्ष अफसरूलहक अंसारी ,जिला संगठन मंत्री अजय पाण्डेय कार्यक्रम की रूपरेखा मे पत्रकार भवन ,पत्रकार सभागार ,पत्रकार पत्रकार वाचनालय, संबंधी मांग पत्र ज्ञापन जिलाधिकारी देवरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया, मुख्य विकास अधिकारी देवरिया, पुलिस अधीक्षक देवरिया, उप जिलाधिकारी देवरिया, तहसीलदार देवरिया सदर को संगठन द्वारा सौंपा गया. 


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रताप कुशवाहा ने  पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बहुत पत्रकार संगठन है जिसमे इस संगठन की अपनी अलग पहचान है. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य यह है संगठन अनेक हो, लेकिन सब का उद्देश्य एक हो, समाचार पत्र चैनल मे भेद हो, लेकिन  सभी पत्रकार एक हो, पत्रकारों में भेद हो, लेकिन पत्रकार उत्पीड़न पर एक हो, पत्रकारों की आवाज बन कर सभी पत्रकारों के लिए मेरा संगठन तहसील स्तर ,जिला स्तर, मंडल स्तर ,प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार उत्पीड़न पर संघर्ष  करता है और करेगा तथा प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर पत्रकार भवन, तथा पत्रकार सभागार बनाने तक संघर्ष करेगा जब तक पूरे देश के सभी जनपद मुख्यालय पर पत्रकार भवन ,पत्रकार सभागार, बन नही जाता है, बनने तक संघर्ष जारी रखेगा,पत्रकारों के हित की लड़ाई संगठन लड़ता है और लड़ता रहेगा, संगठन अनेक हो, सबका  मिशन एक हो,

 कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक कालिका तिवारी ,विजय तिवारी, आकाश शर्मा, सेराज अंसारी ,अशफाक अंसारी, शरीफ अंसारी, शैलेंद्र कुशवाहा, पद्माकर  मिश्र,वीरेंद्र पांडे ,अर्जुन सिंह, आर सी कुशवाहा सहित संगठन के पदाधिकारी बसंत कुमार बागी, रजनीश कुमार भारती, मीरा देवी, प्रमिला देवी, रागिनी विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, आनंद कुमार राजभर,योगेश सिंह, राम आशीष गौड़, बेयंत सिंह,राजेश यादव ,जयप्रकाश कुशवाहा, मारकंडे मिश्रा, जगदंबा यादव, सत्येंद्र दुबे, प्रवीण शुक्ला, मनोज कुमार, बृजेश सिंह, बीके श्रीवास्तव, अविनाश चंद्र चतुर्वेदी, सहित दर्जनों पदाधिकारी सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गए उप जिलाधिकारी देवरिया सौरव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ,नगर पालिका अध्यक्ष  श्रीमती अलका सिंह  बैठक से भगेरहे. संगठन के पत्रकार सभी  राजनेता ,सामाजिक कार्यकर्ता, और छोटे बड़े अधिकारियों के आवाज जनता तक पहुंचाता है, लेकिन अधिकारी पत्रकारों का सम्मान करने में कतराता है.

 संगठन के लगभग कई दर्जन ऐसे पत्रकार हैं जो जिला मुख्यालय की खबर शासन प्रशासन और जनता तक पहुंचाते हैं. सब का सम्मान करता है पत्रकार। लेकिन पत्रकारों का नहीं करता अधिकारी वर्ग सम्मान. संघ संगठन बना बनाना कर पत्रकार करे अपना सम्मान.

रिपोर्ट-  शिवप्रताप कुशवाहा

इस खबर को शेयर करें: