अयोध्याः अखिल एकता अखिल उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार जयसवाल उत्तर प्रदेश प्रभारी राजकुमार जयसवाल के निर्देश पर शनिवार को उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक प्रेस क्लब जिला अयोध्या में आरंभ बैठक हुई. बैठक में जिले व प्रदेश की कार्यकारिणी गठित करने के साथ-साथ व्यापारियों की समस्याओं का समाधान व जीएसटी अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश में छापेमारी को लेकर पूर्व में ज्ञापन राष्ट्रीय स्तर से दिया गया था और अयोध्या जिले में राम पथ चौड़ीकरण के विषय में मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी, उपमुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री तक अपनी बात रखने का आश्वासन दिया है.
यह आश्वासन दिया है कि अयोध्या की जनता के साथ अन्याय ना हो और उनको उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी में अयोध्या जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति प्रतीक कुमार वैश्य भज्जा को प्रदेश महासचिव जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल अन्य साथियों को कई पदों पर नियुक्त किया गया. महिला शक्ति की तरफ से राष्ट्रीय सचिव मंजू जयसवाल महिला जिला अध्यक्ष, नीलम जायसवाल, रितु राठौर प्रदेश सचिव रजनी सिंह प्रदेश महामंत्री अन्नपूर्णा जिला मंत्री, रोली शुक्ला जिला मंत्री रिंकू साहू जिला उपाध्यक्ष आदि सैकड़ों सदस्य बैठक में उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी