![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655799824-vlcsnap-2022-06-21-13h55m59s082.png)
वाराणसीः अग्निपथ को लेकर मचे संग्राम के बीच एनआरयूसीसी रेल मंत्रालय के सह सदस्य एवं निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अग्निपथ को लेकर मचे बवाल के विषय में बताते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. सरकार को ये चीजें समझना चाहिए.
वहीं भारत बंद का ऐलान किए जाने के सवाल पर कहा एनआरयूसीसी सह सदस्य ने केंद्र सरकार से आव्हान किया है कि जो जैसे पहले सेना में भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. वैसे ही प्रक्रिया अभी जारी रखी जाए. इसके अलावा इनके सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.