Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला /सोनभद्रः प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद के डाला स्थित वैष्णो मंदिर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर कर स्वागत किया. वहीं वैष्णो देवी शक्ति पीठ धाम डाला बारी अग्रवाल धमार्थ समिति कार्यालय में विराजमान सभी देवी-देवताओं का दर्शन पूजन कर मत्था टेका और मंगल कामना करते हुए समिति के सभी पदाधिकारीयों से परिचित किया.

 मां वैष्णो देवी मंदिर के मान्यता के बारे में जाना. आपको बात दे कि उनका काफिला डाला शहीद स्थल पर पहुंचा जंहा उन्होंने शहीदों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और स्थानीय पार्टी  कार्यकर्ताओं से  शहिद होने के कारण जाना.  जिस पर उन्होंने गहरा दुःख जताया.

 नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, विकास जैन सहित कार्यकर्ताओं ने डाला नगर में खेल मैदान को लेकर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत करवाया. अगले क्रम में उनकी काफिला आयोजित कार्यक्रम ओबरा क्लब नम्बर एक ओर रवाना हो गया. 

इस दौरान निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष साहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित बिंद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद, आमिल बेग, युवा समाज सेवी अनिल निषाद, पिंटू साहनी, सुरेश निषाद, जितेंद्र निषाद ,गोविंद भारद्वाज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रोपिर्ट- अशोक कनौजिया

इस खबर को शेयर करें: