वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी सर्किट हाउस मीटिंग हॉल में गुरुवार को विकासशील इंसान पार्टी VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश साहनी के वाराणसी जिले में संकल्प यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। सर्किट हाउस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी के आगमन पर सयुक्त पश्चिमांचल प्रदेश अध्यक्ष हरिओम निषाद, जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी और मीडिया प्रभारी मयंक कुमार समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1693549078-1646184016.jpeg)
VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी अपने सभी कार्यकर्ताओं को गले लगाया और उनको संबोधित करते हुए कहां की अब वक्त आ गया है. जब निषाद का बेटा अपने हक अधिकार को जान समझ रहा है. और वीआईपी पार्टी से जुड़कर अपने आरक्षण की मांग कर रहा है। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि निषाद समाज के बच्चे बच्चे को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। ताकि हमारे समाज के बच्चे शिक्षित और स्वस्थ हो।
इसी के साथ संतोष साहनी ने विशेष युवाओं से आह्वान किया कि अपने बेहतर कल और आने वाले पीढ़ियों के लिए पूरी मजबूती के साथ पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के साथ ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में निषाद समाज के लोग खड़े होकर उनके सपने और संकल्प यात्रा को सफल बनाने में मदद करें। और अपने समाज के अधिकार को संघर्ष करके हासिल कर ले।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1693549093-1911628175.jpeg)
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी मयंक कश्यप, जिला उपाध्यक्ष चंदन निषाद, जिला महासचिव अनिल साहनी, हरिशंकर निषाद , रवि निषाद जिला महा सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साहनी, एडवोकेट अजीत कुमार बिंद, अनिल साहनी, राजकमल बिंद, विजय बिंद के अलावा आदि वीआईपी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद है।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला