Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन द्वारा सिविल लाइन स्थित स्थानीय होटल में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत एक  फैज़ाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं सभी लोगो से 13 से 15 अगस्त तक घर घर व दुकानों पर तिरंगा लगाने की बात हुई और स्वतंत्रता दिवस को लेकर कैसे आजादी मिली उस पर चर्चा की गई .

इस दौरान सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. वहीं केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अवि आनंद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की 75वें वर्षगाँठ को लेकर फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन द्वारा 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले की समस्त दवा की दुकानों पर व उनके निवास पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा. इसलिए आज ये बैठक में सभी को ध्वज वितरण किया गया है. जिससे अपने प्रतिष्ठान व निवास पर ध्वज लगा सके. राष्ट्रीय के प्रति अपना थोड़ा सा कर्ज उतार सके.
कार्यक्रम में अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि श्रम उपायुक्त अनुराग मिश्रा और औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य व सारे पदाधिकारी शामिल रहे. 
उन्होंने  कहा कि युवा नौजवान भूल गया था कि हमारे पूर्वज किन बलिदानों से ये स्वर्णिम अवसर पाया कि हमारा देश 200 वर्ष की गुलामी के बाद फिर से 15अगस्त 1947 को आजाद हुआ. उसी महत्त्वता को जगाने के लिए ये कार्यक्रम किया जा रहा है क्योंकि राष्ट्र है तो सब है उसके बिना कुछ नहीं है. इसलिए राष्ट्र को सर्वोच्च माना जाये और राष्ट्र के लिये अपना कर्तव्य जरूर निभाये जाये.

इस कार्यक्रम में फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविआनंद  महामंत्री आनंद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अनूप सोनी, मीडिया प्रभारी शरद सिंह, होलसेल प्रभारी राकेश सोनी, खुदरा प्रभारी रूमी जक्की, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

 

रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: