Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: वाराणसी जिले के अखरी क्षेत्र का ये अद्भुत दृश्य आपको चौका देंगी जी है ये वही इन्द्र धनुष है जिसको हम इंगलिश में रैंबो व हिन्दी में इंद्रधनुस कहते है। इंद्रधनुस क्या है और ये क्यों और कैसे दिखाई पड़ते है इन्द्रधनुष वर्षा अथवा बादल में पानी की सूक्ष्म बूँदों अथवा कणों पर पड़नेवाली सूर्य किरणों का विक्षेपण (डिस्पर्शन) ही इंद्रधनुष के सुंदर रंगों का कारण है। सूर्य की किरणें वर्षा की बूँदों से अपवर्तित तथा परावर्तित होने के कारण इन्द्रधनुष बनाती हैं। इंद्रधनुष सदा दर्शक की पीठ के पीछे सूर्य होने पर ही दिखाई पड़ता है। ऐसा अद्भुत नजारा अधिकतर बारिश के मौसम में ही देखने को मिलता ।

रिपोर्ट अनिकेत शर्मा

इस खबर को शेयर करें: