बांदाः नरैनी विकासखंड के ग्राम पंचायत तरहटी कालिंजर गांव का है जहां पर तरहटी कालिंजर ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सफाई कर्मचारियों की तैनाती तो की लेकिन तरहटी कालिंजर गांव की गलियों में जगह-जगह गंदगी और जलभराव के चलते गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां पर गंदगी और जलभराव से बजबज आती गलियां सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है.
वहीं, सफाई कर्मियों की ड्यूटी ग्राम प्रधान दयाराम सोनकर और सचिव विंध्यवासिनी तक की खुशामदी तक ही सिमट कर रह जाती है. जहां पर पब्लिक वाइफ की टीम ने गांव की सफाई व्यवस्था की हकीकत को जानने की कोशिश की तो यह दृश्य सामने आया कि ग्राम पंचायत तरहटी कालिंजर की गलियों की सफाई व्यवस्था बे पटरी दिखी. जहां पर किशोरी लाल के घर मेन रोड से लेकर मोहन लाल बस स्टैंड तक कीचड़ युक्त रास्ते से आवागमन करने की स्थानीय लोगों की मजबूरी दिखी जहां पर ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार है कि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है.
रिपोर्ट- सुनील यादव