Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः विभिन्न क्षेत्रों में मॉर्डनाइजेशन का काम हो रहा है हमारे रोड वाइंडिंग का काम है तो ट्रैफिक एक चुनौती है उसमें जितनी आवश्यकता पड़ेगी रेंज के स्तर से उसको वृद्धि करने की होकर आएंगे साथ ही साथ जो हमारे सिविल डिफेंस के माध्यम से या ट्रैफिक वार्डन स्कोर जहां जहां पर आवश्यकता होगी गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से उसको भी लगाएंगे लेकिन यह तय करने की दिशा में सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय हमेशा से रहा है और यह संवेदनशील है स्थान है और यहां पर करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई हर हर एंगल से हर दृष्टिकोण से सुरक्षा पर सभी लोग सुन से सचेत रहे हैं.

 इसमें हम लोग किसी तरह की कोई कमी नहीं रखेंगे हम आगे भी जो भी टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट हुए हैं उसको अपनी सुरक्षा में समावेश करते हुए सर्विलांस के जितने भी तरीके हैं उसमें हम और अपग्रेडेशन करते हुए हर प्रकार से सूचित करेंगे स्थानीय लोगों के सहयोग से हमेशा बेहतर है विकास है. इस समय वह कार्य होना है उसको और साथ-साथ पर रामनवमी जो लोगों की आस्था और श्रद्धा का पर्व है उसमें लोग आएंगे क्राउड मैनेजमेंट के हिसाब से हम लोग पूरे हमारी पूरी व्यवस्था रहेगी हमने बहुत सारी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और उनके माध्यम से भी हम एडवांस जहां पर इतने लोग आ रहे हैं हम उसी हिसाब से अपने को अपने हमारे प्लांट रहेंगे.

 सबके साथ मिलकर अयोध्या वासियों के साथ मिलकर के पुलिस प्रशासन जब कंधे से कंधा मिलाकर अच्छी तरीके इसको मैं रिसीव कर लूंगा और मैं देख लूंगा कि जो बाहर के बारे दक्षिण भारतीय लोग आ रहे हैं या हमारे बाहर के लोग और आते हैं विद्या ने विदेशों से भी उनकी यात्रा उनके पर्यटन को और कैसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं इसमें मैं मंडल के साथ बैठकर के यहां पर और इसको हम लोग जरूर देंगे जाटव की बात जॉब कर रहे हैं वह लगातार एक महत्वपूर्ण क्योंकि यह है भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखने के लिए एक इंपॉर्टेंट है कि हर एक चीज की निर्धारित समय सीमा हो और उसका पालन किया जाए मेरे द्वारा अपनी जो मासिक बैठकें होंगी उसमें इस बात को रिमूव कर के 29 की ग्रेडिंग भी की जाएगी जो सिटीजन चार्टर के हिसाब से जो अग्रणी कौन रह रहे हैं और जहां पर वेश में कोताही मिलेगी उसके हम लोग कठोर कार्रवाई करें.

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: