भदोहीः नवागत पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन शुक्रवार की रात अचानक गोपीगंज पहुच गईl इस दौरान जहा थाने का औचक निरीक्षण किया वही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल चलकर कावरियो की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।प्रमुख चौराहे पर लोगों से वार्ता कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियाl
निरीक्षण के दौरान कार्यालय मे रखे विभिन्न रजिस्टर,अभिलेख, माल खाना,शस्त्रागार व महिला हेल्प डेस्क,आगंतुकों के बैठने की गई व्यवस्था आदि का अवलोकन कियाlपरिसर का भ्रमण कर बैरक,मेस व शौचालय आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कियाl
समस्त क्षेत्राधिकारी थाना व चौकी प्रभारियों से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों,प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया।भ्रमण के दौरान आम जन व व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कियाl
रिपोर्ट- जलील अहमद