Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बबुरीः स्थानीय कस्बा स्थित सिद्धिदात्री माता काली मंदिर प्रांगण (बबुरी पोखरा) में श्री सेवा न्यास के तत्वावधान में आयोजित नव दिवसीय जन कल्याणार्थ महाविद्या महायज्ञ प्रारम्भ हुआ.

आषाढ़शुक्ल प्रतिपदा से दसमी तक चलने वाले जनकल्याणार्थ महाविद्या महायज्ञ का प्रारंभ शिव मंदिर से नवदुर्गा की झांकी सजा कलश यात्रा पूरे बबुरी में भ्रमण करते हुए सिद्धिदात्री काली माता मंदिर प्रांगड़ पहुची जहा भगवती मठ के महंत पूज्य मंगलम दीपक जी व मंदिर के पुजारी कालिदास जी ने  विधिवत पूजन के साथ कलश की स्थापना के साथ नावदिवस महाविद्या महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

इस खबर को शेयर करें: