Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सीएम योगी की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे की पुलिस के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला पीएम के संसदीय क्षेत्र की वाराणसी पुलिस का है. जहां पुलिस ने पीड़ित के साथ ही गाली गलौज और बत्तमीजी करने के साथ जूते से मारने की बात कही. अब बताइये कि पीड़ित न्याय मांगने जाय तो जाय कहां?


दरअसल, वाराणसी के आदमपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल गायब होने के बाद जब वह शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसे कई बार दौड़ाया गया. उसके बाद आदमपुर चौकी इंचार्ज के द्वारा पीड़ित को ही गाली देने और जूते से मारने की बात कह कर भगा दिया गया.


अब आदमपुर चौकी के होनहार दरोगा राहुल रंजन की हरकत के बाद पूरा थाना शर्मसार हो रहा है. इस पूरे मामले में पीड़ित रो-रो कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है, जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि आदमपुर चौकी के बत्तमीज व मनबढ़ दरोगा राहुल रंजन की वजह से प्रभारी आदमपुर व उच्च अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. चौकी इंचार्ज ने पीड़ित शख़्स से एक ही बात कहा कि जा कर जिससे शिकायत करना है, कर दो मैं पूर्व में डीसीपी काशी जोन का पीआरो रह चुका हूं.


हालांकि मोटर साइकिल चोरी के मामले में जब दरोगा द्वारा पीड़ित को भगाया तो उसने वाराणसी कमिश्नर से गुहार लगाई है.

 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: