![Shaurya News India](backend/newsphotos/1672656252-WhatsApp Image 2023-01-02 at 2.44.03 AM (1).jpeg)
दिल्लीः देश की राजधानी में कल New year के पहले दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमें नशे में चूर पांच युवकों ने अपनी कार से स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी, और युवती को करबी 10 किलोमीटर तक घसीटते रहे.
हालत तो यह हो गई की युवती के शरीर की सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई, और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा. युवती को देख कर बताया जा रहा है कि उसके दोनों पैर, सिर व अन्य हिस्से को बुरी तरह से कुचल गए है.
पांचों आरोपियों को सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज किया है. बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी युवकों का कहना है कि वह शराब के नशे में थे और कार में तेज आवाज में गाने चला रखे थे. इस कारण उन्हें कार में युवती के फंसे होने की जानकारी नहीं थी.