Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः इन दिनों प्रभु श्री राम की नगरी में जमीन संबंधी मामले अधिक से अधिक आ रहे हैं जिसमें वासुदेव घाट स्थित श्रवण को जी मंदिर के महंत एवं सर बलाकार राम रूप सारण मैं श्रवण कुंज जानकी घाट स्थित भूमि खाता संख्या 68 भूमि संख्या 242 मिल जुमला रकबा 645 हेक्टेयर अनुराग मिश्रा के पक्ष में एग्रीमेंट किए जाने के पश्चात 13 मई 2023 को अयोध्या कोतवाली में रामदास उर्फ राजकुमार दास तथा अन्य लोगों ने स्वयं को श्रवण जी मंदिर से संबंधित ट्रस्ट का जीवन ट्रस्टी बताकर एफ आई आर दर्ज कराई थी जिसका अपराध संख्या 28/23 अंतर्गत धारा आईपीसी का प्रकरण जबकि संपादित की ओर बढ़ा तथा इस प्रकरण एवं एफ आई आर दर्ज में आरोपी संख्या 4 अनुराग मिश्रा ने सभी सदस्यों एवं पंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर बड़ा खुलासा किया जिनमें कहा गया कि रामदास उर्फ राजकुमार दास समाज मंदिर से संबंधित ट्रस्ट के जीवन नहीं है वहीं उन्होंने आगे कहा कि श्रवण को मंदिर के ट्रस्ट जिसमें रामदास उर्फ राजकुमार दास समेत 19 लोग यह ट्रस्टी नहीं थे उस ट्रस्ट को मंदिर के महंत एवं सरकार राम रूप के द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2022 को ही जायज कानूनों के पूर्ण कानूनी प्रक्रिया के अनुसार बंद कर दिया गया था जिसका निरस्त न्यायिक अयोध्या रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है राम रूप शरण ने उक्त निरस्त न्याय अभिलेख में यह स्पष्ट कर दिया था कि उक्त ट्रस्ट के 19 ट्रस्टी कभी बैठक में शामिल नहीं हुए अपितु अधिकांश ट्रष्टीगढ़ दिवंगत हो चुके हैं जिससे यह ट्रस्ट स्वयं ही प्रभावित हो गया है अपितु रामदास उर्फ राजकुमार दास समेत कुछ अन्य लोग श्रवण को मंदिर तथा उसकी संपत्तियों पर नजर बनाए हुए हैं और अवैध कब्जा करना चाहते हैं वही गठित ट्रस्ट को भंग करने का कानूनी अधिकार पूर्वी को था वही श्रवण को मंदिर के नवीन ट्रष्टि ठाकुर रघुवंशी लाल भगवान कृष्ण अयोध्या के सभी सदस्यों की बैठक एवं पारित प्रस्ताव के अनुसार ही कुंज मंदिर जानकी घाट स्थित जमीन को राम रूप दास को संपूर्ण कानूनी अधिकार है वही आगे कहा गया कि रामदास उर्फ राजकुमार ने अपने राजनीतिक दबाव एवं प्रभाव का प्रयोग करके स्थानीय पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया और एफ आई आर दर्ज करा दी वही अयोध्या के स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रामदासपुर राजकुमार दास के राजनीतिक प्रभाव में आकर बिना दस्तावेज की पड़ताल किए एफ आई आर दर्ज कर दी है आगे हमको न्याय कैसे मिलेगा यह एक यक्ष प्रश्न है।

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: