वाराणसीः सारनाथ क्षेत्र में रविवार को भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. आकांक्षा दुबे की माता मधु दुबे द्वारा भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप में कहा है कि पिछले 3 सालों से मेरी बेटी उनके साथ काम कर रही थी जिसमें काफी रुपया बकाया है 21 तारीख को समर सिंह के भाई द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दिया गया था जिसके बाद 22 तारीख से बनारस में वह चली आई थी, 23 तारीख से शूटिंग थी.
मधु दुबे ने बताया कि आकांक्षा दुबे 25 तारीख को पार्टी में शामिल हुई थी उसके बाद वह आकर कैसे आत्महत्या कर सकती हैं जिसको लेकर उन्होंने थाना सारनाथ में मुकदमा पंजीकृत कराया है फिलहाल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अनंत कुमार