![Shaurya News India](backend/newsphotos/1682933901-WhatsApp Image 2023-05-01 at 2.00.58 AM.jpeg)
चंदौलीः आज चकिया नगर पंचायत के द्विवेदी आई.टी आई में भारतीय जानता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में मुख्यअतिथि माननीय कैलाश आचार्य जी(विधायक चकिया) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान का अधिकार संविधान द्वारा दिया गया, सबसे बड़ा अधिकार है. वह नवयुवा जो पहली बार मतदाता बने हैं वह राष्ट्रनिर्माण के नाम अपना मतदान करें. आज भारत विश्वगुरु बनने की राह पर है और राह को और आसान करने के लिए इस बार युवा वोट करेगा. उन्होंने कमल के फूल पर वोट देने की अपील किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा ज़िलामहामंत्री उमशंकर सिंह ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. चकिया नगर पंचायत का नागरिक स्वरूप सुदृढ़ हो, परम्पराएं जीवित रहें, राष्ट्र उत्थान करे इसलिए भाजपा को वोट देना होगा. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि काशीनाथ सिंह(जिलाउपाध्यक्ष भाजपा),आशीष रघुवंशी जिलाध्यक्ष भाजयुमो,प्रतीक पाण्डेय जिलाउपाध्यक्ष भाजयुमो एवं कार्यक्रम जिला प्रभारी,विवेक द्विवेदी प्रबंधन द्विवेदी ITI, चंदन जायसवाल,दीपक चौहान,आलोक साहू,शुभम मोदनवाल,आशीष पाठक,विपिन सिंह 'लल्ला',राजू चौहान,शुभम पाठक,डीके,अमृत चौरसिया सहित सैकड़ों नौजवान (नवमतदाता),उपस्थित रहे.