भदोहीः भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्ति जिला अध्यक्ष दीपक मिश्र का गोपीगंज नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गयाl श्री मिश्र जिला नियुक्त होने के उपरांत मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने विंध्याचल जा रहे थेl
भाजपा के नये जिला अध्यक्ष को लेकर चल गहमागहमी के बीच प्रदेश अध्यक्ष की ओर से नये जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गईl भदोही के जिला अध्यक्ष पद पर दीपक मिश्र के नाम की घोषणा होते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर व्याप्त हो गईl नव नियुक्ति के स्वागत के लिए कार्यकर्ता सड़क पर आ गयेl
विंध्याचल जाते समय गोपीगंज नगर मे ज्ञानपुर रोड सोनखरी मे गगन गुप्त, राजमार्ग बड़ा चौराहे पर कृष्ण कुमार खटाई ,मीरजापुर तिराहे पर अखिलेद्र सिंह बघेल,काली देवी तिराहे पर मोहित कुमार बाबू व मीरजापुर रोड पर अखिलेश सिंह के आवास पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाl स्वागत करने वालों मे मंडल अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल, विरेद्र पांडेय,अरुण कुमार मिंकू, सिराज अख्तर,बिंदेस गुप्त,लवकुश तिवारी, संतोष मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहेl
रिपोर्ट- जलील अहमद