![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656931619-download.jpg)
वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर सोमवार से जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई. कल सोमवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से अपना पक्ष रखा गया. जिसमें उन्होंने 51 बिंदुओं पर अपनी दलीलें दी.
मुस्लिम पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद जज ने सुनवाई की. अगली तारीख 12 जुलाई को दी है. कोर्ट में किन बिंदुओं को लेकर दलीले पेश की गई इसका कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. अब सबकी नजर 12 जुलाई के फैसले पर है.
रिपोर्ट- रामबिलास यादव