Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः जनपद में तहसिल चकिया के  स्थानीय डोडापुर माफी गाँव में शुक्रवार की अपरान्ह कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अर्न्तगत शिविर का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही। उन्होने कहा कि आज देश में मोदी प्रदेश में योगी सरकार किसानों के सम्मान व उनके सहयोग के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। जिससे किसानों की स्थिति अच्छी हो सके।

इसके लिए धान व गेहूँ के समर्थन मूल्य बढा दिये गये है। वही उन्होने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार उन सभी किसानों को जिसके नाम से जमीन है उसे किसान सम्मान निधि के रूप में खेती करने के लिए धन दे रही है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपना डाकूमेंट्री अपडेसन पूरा करा लेवे। जिसके लिए पूरे प्रदेश में मई माह से ही दुरूस्ती करण का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए हमारे इंडिया पोस्ट बैक’सी एच सी व लेखपाल गाँव गाँव जाकर इस कार्य को अंजाम दे रहे है। जो सभी ग्राम पंचायतों में 16 मई से प्रारम्भ हुआ है और जो 13 जून तक जारी रहेगी।  यही नही आधार कार्ड दुरूस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।

उन्होने कहा कि जिसका भी ई के वाई सी का कार्य पूरा नही हुआ है वे किसी भी प्रकार से अपना ई के वाई सी का र्य पूर्ण कर लेवे। जिससे सारे लोगो के खातों में धन जा सके। उन्होने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी मिट्टी की जांच अवश्य करा लेवे। जिससे उन्हे जानकारी हो सके कि उनकी धरती में किस उर्वरा शक्ति की जरूरत है। खेतो में गो मूत्र व गोबर का प्रयोग व जिसका प्रयोग अवश्य करे। उन्होने बताया कि प्रदेश के चंदौली जनपद में 734 ग्राम सभाओं में शिविर लगाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।  इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सरकार की योजनओं का लाभ लेने के लिए कोई भी किसान पिछे नही रहे।

कार्यक्रम में  सांसद पकौड़ी कोल रावटसगंज भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह,’पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह’,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,’ राणा सिंह,’ पूर्व विधायक चकिया शिवतपस्या पासवान,’चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव’,भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह,अरविंद पांडेय उर्फ पिंकू,पूर्व प्रधान राजीव पाठक,नागेश पांडेय,प्रभात पटेल,डा0 नंदकिशोर सिंह पटेल, संजू पटेल,‘एडीएम ‘जिला चंदौली, कृषि अधिकारी’जिला, उद्यान जिलाधिकारी’,उपजिलाधिकारी चकिया ज्वाला प्रसाद यादव,तहसीलदार चकिया बन्दना मिश्रा’,सीओ रघुराज सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण एवम क्षेत्र के किसान व बहुत से महिलाए भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: