Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बिहार/गयाः बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के वार्डो में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत पूर्ण की गयी है. सभी योजनाओं में पानी नमूनों की जांच पीएचईडी ने प्रोटोकाल के अनुसार प्रत्येक माह करने का निर्णय लिया था, लेकिन गया जिले के परैया प्रखंड के अंतर्गत कपसिया पंचायत वार्ड नंबर 11 में नल जल के पाइप काट लिया गया है. जिसकी सूचना पहले भी विभाग को दिया गया है, लेकिन किसी भी तरह जांच नहीं किया गया. जिससे गरीब जनता परेशान है और इसना ही नहीं सैकडों परिवार तलाब का पानी पीने को मजबूर है. 

बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी. आंकड़ों के अनुसार साल 2019 तक भारत के महज 16.89 प्रतिशत परिवारों तक नल से जल पहुंच रहा था. लेकिन उसके बाद भी बिहार के कई ऐसे जिले और क्षेत्र हैं. जहां पर ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
 
रिपोर्ट- अक्षय कुमार

इस खबर को शेयर करें: