वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता तकिया के मूल निवासी नूर जहां पत्नी मेहदी हसन है रजिस्टर्ड वसीयत होने के बावजूद नही मिल रहा है हक हिस्सा और विपक्ष नबी उन निशा पति स्व रमजान जिनके चार पुत्र बड़क, गुलाम रसूल, मुन्ना , शेरू हक हिस्सा देने से इन्कार कर रहे हैं रजिस्टर वसीयत दिनाक 22/4/2014 को की गई थी.
रजिस्टर वसीयत होने के बावजूद नूर जहां पति मेहदी हसन को हक हिस्सा देने से इन्कार कर रहे हैं और इसकी सूचना मेहदी हसन के द्वारा लोहता थाने में तहरीर दी गई और पुलिस दोनो पक्ष को बुलाकर आपस मे बात चीत के जरिए हल करने का सुझाव दिया और पुलिस अपना अग्रिम कार्यवाही कर रही है
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता