Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसीः अब नए रूप  में दिखेगा आयुष्मान गोल्डन कार्ड .अब यह पीवीसी( पाली वनाइल कार्ड) के रूप में होगा l इस पर लाभार्थी का नाम, पता समेत अन्य विवरण आदि अंकित रहेगा l इस घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा इस बाबा शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा एएनए म व   सीएचओ की कार्यकर्ताओं की कार्यशाला की गई 

आशा कार्यकर्ताओं को लाभार्थी के घर घर जाकर नया कार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है l आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक कार्ड वितरण पर ₹3 देने की बात कही गई है.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: