![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653044650-IMG-20220520-WA0100.jpg)
वाराणसीः राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने नेक पहल करते हुए प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ किया. यह कार्यक्रम शुक्रवार को कमीशनरी सभागार में किया गया.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन काउंटर का अवलोकन किया और वहाँ मौजूद सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व रक्तदाताओं से मुलाक़ात कर प्लेटलेट्स डोनेशन मुहीम के बारे में विस्तृत जानकारी लिया.
उन्होंने सन्देश देते हुए कहा कि कैंसर, एप्लास्टिक एनीमिया, डेंगू जैसी बिमारियों में शरीर में प्लेटलेट्स की काफ़ी कमी हो जाती है और उन्हें जीवनदायी प्लेटलेट्स चढ़वाना पड़ता है. अक्सर यह देखने को मिलता है कि जरुरी रक्तग्रूप का प्लेटलेट्स डोनर मिलने में दिक्कत होती है, इसलिए ऐसे रक्तदाता जो प्लेटलेट्स डोनेट करने के इच्छुक हों उनका विस्तृत विवरण के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
वहीं उन्होंने अपील किया कि स्वयंसेवी संस्थाएं रक्तदान शिविर का आयोजन करें. रेडक्रॉस सोसाइटी सभी स्वयंसेवी संस्थाएं के साथ मिलकर ब्लड डोनर लिस्ट भी तैयार करें.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि वाराणसी में प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन मुहीम को आगे बढ़ाने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी, स्वयंसेवी संस्थाओं, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय और ग्राम प्रधानो के सहयोग से प्लेटलेट्स डोनेशन के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम होंगे. सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि शहरी हॉस्पिटल के साथ साथ सभी सीएचसी व पीएचसी से भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जायेगा.
39 स्वयंसेवी संस्थाओं के 135 रक्तदाताओं ने कराया प्लेटलेट्स डोनेशन रजिस्ट्रेशन
रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि रक्तदान से जुड़ी 39 स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर एक ग्रुप तैयार किया गया है जो संयुक्त रूप से प्लेटलेट्स डोनर का विस्तृत डाटा तैयार करने के साथ रक्तदान में सहयोग करेंगी। आज कुल 135 लोगों ने प्लेटलेट्स डोनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन कराया।
आज के कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी, एनसीसी काशी विद्यापीठ, काशी रक्तदान कुटुंब, सनबीम वरुणा, साधना फाउंडेशन, संस्कार भारती, लायंस क्लब इंटरनेशनल , रक्तमित्र परिवार, गायत्री परिवार, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, ब्लड पॉइंट, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा, मानव रक्त फाउंडेशन, अतुल्य काशी, वसंता वीमेन कॉलेज राजघाट, पीएनयू क्लब, माहेश्वरी क्लब, ग्लेनहिल स्कूल, माँ फाउंडेशन रक्त सेवा समिति , मारवाड़ी युवा मंच , माहेश्वरी क्लब, जेएसके फाउंडेशन, राजस्थान ब्राह्मण मंडल, उमा काशी बैंक, रॉयल रेजीडेंसी सोसाइटी, भारती जनजागरण समिति, थैलेसेमिया वेलफेयर सोसाइटी, सहित कुल 39 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया।