![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681281032-WhatsApp Image 2023-04-11 at 10.30.06 AM.jpeg)
वाराणसीः बीएचयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों के नंबर नहीं चढ़े हैं, छात्र महीनों से सेंट्रल ऑफिस और विभाग के चक्कर काटने पर मजबूर हैं जिसके कारण छात्रों में रोष और असंतोष का माहौल है. छात्रों की इस समस्या को मुद्दा बनाकर एनएसयूआई बीएचयू इकाई के सदस्यों ने कुलपति कार्यालय पर धरना दिया. कुलपति की अनुपस्थिति में एनएसयूआई बीएचयू इकाई ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा और संयुक्त सचिव परीक्षा नियंत्रक को कुछ छात्रों की सूची सौंपी जिनका नंबर चढ़ाया जाना है. इस दौरान पूरे सेंट्रल ऑफिस में अफरातफरी का माहौल बना रहा.
एनएसयूआई बीएचयू इकाई के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि नंबर न चढ़ने की स्थिति में सेंट्रल ऑफिस पर गांधीवादी तरीके से तालाबंदी होगी. इस दौरान इकाई अध्यक्ष राजीव नयन, हर्ष त्रिपाठी, प्रज्ञा तिवारी, जंग बहादुर, विवेक, वरुण, सुमन आनंद, जितेंद्र, अमित, सुमित, राहुल यादव, पिंटू, शनि सोनकर, सुखलाल, अभिनव आदि मौजूद रहे.