Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

नई दिल्लीः नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान का मामला इस समय सुर्खियों में है. हाल ही में नूपुर शर्मा के एक बयान को लेकर विदेशों में भी खलबली मची हुई है. कई इस्लामिक देश इस बयान पर अपनी नराजगी जता रही है. जिसमें मालदीव, इंडोनेशिया शामिल है. हालांकि बांग्लादेश, इराक और मलेशिया समेत कई देशों ने इस पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


कतर 


इसी कड़ी में कतर ने भी अपनी नाराजगी रखते हुए नूपुर शर्मा के बयान को लेकर भारत के राजूदत को निंदा प्रस्ताव सौंपा है. इसके साथ ही नूपुर शर्मा के खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई का स्वागत किया है. साथ ही कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि धर्म के आधार पर घृणा को बढ़ाने वाला और मुस्लिमों का अपमान करने वाला जो बयान दिया गया है. वह बेहद आपत्तिजनक है.


यूएई


ताजा खबर ये आ रही है कि यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूएई के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, कि जो व्यवहार नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है, उसे यूएई खारिज करता है.


क्या था विवादित बयान का मामला?


आपको बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी शो के डिवेड में पैगम्बर के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिसके चलते ये हंगामा खड़ा हुआ, इसका विरोध सिर्फ भारत में ही नहीं देश के कई हिस्सो में हो रहा है. 


भाजपा ने भी किया विरोध


जिसके चलते उनकी मुस्किलें बढ़ गई है. मामले के तुल पकड़ने के बाद नुपुर को भाजपा पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही नूपुर के खिलाफ कुछ राज्यो में FIR भी दर्ज की गई है. तो वहीं  AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि नूपुर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी.


नूपुर ने मांगी माफी 


हालांकि नुपुर ने अपनी बात को रखते हुए माफी मांग ली है, पर जिस तरह के माहौल है. उसको देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि ये मामला यही थम जाएगा.

 

रिपोर्ट- श्वेता सिंह

इस खबर को शेयर करें: