चंदौलीः मुगलसराय नगर पालिका अध्यक्ष निर्दलीय नेता सोनू किन्नर जैसे ही मंच पर पहुची वैसे ही बारिश होने लगी लेकिन सकुशल शपथ दिलाई गई और शपथ वार्ड मेंबर को भी दिलाया गया इसमें स्पा नेता भी सामिल रहे मनोज सिंह डबलू और मिल्कि जी और हारी बंश जी क्यामुदिन इत्यादि सभी लोगों उपस्थित रहे और नगर पालिका के सारे कर्मचारी भी उपस्थित रहे
सोनू किन्नर शपथ लेते ही अपने सारे वादे को सत्य और निष्ठा से कार्य करने का वादा की है जनता को भी इसी उम्मीद मे लगी है शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय मे हुआ। जिसमें शपथ ग्रहण के समय ही बारिश शुरू हो जाने के कारण कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया। किसी तरह सदर उपजिलाधिकारी द्वारा अध्यक्ष को शपथ दिलाने का कार्य किया गया।
नगर पालिका मुगलसराय के चेयरमैन व सभासद के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित समय के अनुसार 4:00 बजे रखा गया था और जैसे ही मंच पर शपथ दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी शुरू ही किया तो भगवान भी जोरदार बारिश के साथ उमड़ पड़े । किसी तरह उन्हें शपथ दिलाई गई और नगर अध्यक्ष सोनू किनार द्वारा अपने 25 वार्डों के 12 महिला सभासद सहित 13पुरुष सभासदों को शपथ दिलाने का कारण जल्दी से किया गया और किसी तरह शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रिपोर्ट- विनय पाठक