Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः अलीनगर सरकारों के अथक प्रयासों के बाद भी कुछ जरूरमंद सरकार के पहुँच से दूर रह जा रहे है. ऐसे में सरकार के साथ हर विपदा में खड़ी होती है  सामाजिक संस्थाएं. खुशी की उड़ान संस्था की मुहिम " ओढ़ा दो जिंदगी"  अभियान के तहत लगातार जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण कर रही है. गुरुवार शाम संस्था ने अलीनगर डोम बस्ती ने गर्म कपड़ा एवं कम्बल वितरण किया.

इस अवसर पर खुशी की उड़ान संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे जी ने कहा कि खुशी की उड़ान संस्था दिव्यांगों,महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं स्वालंबन को लेकर जो कार्य कर रही है,साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. वही संस्था के महासचिव देव जायसवाल ने कहा कि जनसेवा एक सोच नहीं संकल्प है वह संकल्प जो आपने खुद से किया हो, इस ठण्ड में गर्म कपड़े एवं कंबल पाकर उनके चेहरे की खुशियां हमे आशीर्वाद दे रही है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुप्रिया सिंह , पंकज जायसवाल , अनुराधा,नमन,चित्रेश्वर,हिमांशु दुबे, आनंद,संध्या,मेहूल,अमनदीप, हर्ष ,अनूप रघुवंशी ,मधुकर सिन्हा,अभिषेक सिंह,रूबी गुप्ताअन्य समाजसेवियो ने सहयोग किया एवं संस्था के सचिव रितिक यादव जी, विवेक गोंड,विशाल ,सुदीक्षा,अभिषेक ,सुनील यादव मौजूद रहे.

रिपोर्ट- मो तसलीम
 

इस खबर को शेयर करें: