सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को लैपटॉप उपलब्ध कराया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के 10 सेंटर में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिराज अख्तर के हाथों लैपटॉप का वितरण कराया गया।सिराज अख्तर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच सहित अन्य कार्योमें लैपटॉप के माध्यम से सहूलियत मिलेगी.
कहा कि इसके माध्यम से मरीजों को समय-समय पर बेहतर इलाज कराने में सहायता मिलेगी।इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.अनिल कुमार श्रृंगार.डा.विजय गौतम,डा. स्वपनिल,डा.राजवीर कौर,डा. अशलम अंसारी,डॉ समीर,यूनिसेफ की माधवी आदि रही।लैपटॉप पाने वालों अमित, सुलेखा, बजरंग,अंकुर, पवन,नीलम,पूजा, सरोज, ज्योति, गुरुदेव रहे. इस दौरान संजय यादव ,दीपक मिश्रा व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद