सुल्तानपुरः पत्रकार हितों की सुरक्षा व्यवस्था न्याय दिलाने में आठ वर्षों से लगातार अग्रसर पत्रकार एकता संघ आज यूपी से लेकर अन्य 10 राज्यों में बखूवी संचालित हो रहा है. आज पत्रकारिता जगत मे पत्रकार स्वयं ही महफूज नहीं हैं पत्रकार उत्पीड़न को लेकर सप्ताह में संघ के पास उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कम से कम 5 से 7 मामले आते हैं. संगठन के संस्थापक जुनेद सानी राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह सहित समस्त सम्मानित पदाधिकारियों की सक्रियता के चलते पत्रकारो के उत्पीड़न सम्बंधित मामलों को तत्कालीन संज्ञान में लिया जाता है. संगठित परिवार के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिवर्ष लाखों पौधों का वृक्षारोपण, गरीब असहायों की मदद, अधिकारियों को सम्मानित करना और ब्लड डोनेट करना आदि सामाजिक कार्यों में योगदान बहुत अधिक रहता है.
इसी क्रम में कल गुरुवार को जनपद सुल्तानपुर जिला अस्पताल मे पत्रकार एकता संघ की तरफ से जरूरत मंद को ब्लड डोनेट दो माह में दूसरी बार किया गया. ऐसे नेक कार्यों को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. पत्रकार एकता संघ जिला सचिव शाह फैसल की तरफ से नौशाद साहब और मोहम्मद रिजवान साहब ने अपना ब्लड डोनेट किया. इस अवसर पर घरहां खुर्द से मोहम्मद अहमद वार्ड नंबर 11 सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला