शहाबगंज चन्दौली। जनपद मे पिछले लगभग पन्द्रह दिनों से गेहूं की फसल तैयार हो जानें गेहूं सुरक्षा को ध्यातव्य सुबह 11:00 से शाम 05:30 तक सप्लाई बंद रहती है वही अब देखा जाय तो गेहूं की कटिंग हार्वेस्टिंग हो चुकी है जिसको देखते हुवे किसान विकास मंच के पदाधिकरीयो ने सोमवार को जिले के एसडीओं से मिलकर दिन में भी बिजली बहाल करने की मांग की हैं।
पदाधिकारियों ने जिले के एसडीओ को ध्यान आकर्षित कराते हुवे कहा है की जनपद में गेहूं की कटिंग हार्वेस्टिंग लगभग पूर्ण हो चुकी है गर्मी की तापमान बढ़ता जा रहा है फसलों की बुवाई सिंचाई में बिजली की काफी आवश्यकता है जिसको देखते हुवे दिन में भी विद्युत आपूर्ति बहाल की जाय। इस मौके पर रामअवध सिंह,भूपेंद्र पटेल, अनिल यादव, अशोक दृवेदी दीनबंधु सिंह, त्रिलोकीनाथ यादव आदि रहे।