![Shaurya News India](backend/newsphotos/1675508748-WhatsApp Image 2023-02-04 at 4.28.25 PM.jpeg)
आगराः शनिवार को भारतीय दिव्यांग यूनियन के पदाधिकारियों ने थाना अछनेरा प्रभारी अनुराग शर्मा जी को थाना उपनिरीक्षक से निरीक्षक बनाए जाने पर पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर गणेश प्रतिमा भेंट की और माला पहनाकर उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की बधाई देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच समीना राष्ट्रीय महासचिव बॉबी गोला मंडल अध्यक्ष प्रकाश आगरा प्रभारी भगवान दास जिला अध्यक्ष फरीदा बेगम महिला मंच आगरा सचिव गब्बर सिंह उपस्थित रहे.